मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : सरगुजा कमिश्नर डॉ. अलंग ने किया प्रेमनगर में पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण

विभागीय अधिकारियों को सभी निर्धारित पौष्टिक आहार प्रदाय करने दिए निर्देश एवं माताओं से चर्चा कर पौष्टिक आहार का सेवन करने प्रोत्साहित किया

सूरजपुर/22 फरवरी 2023

सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र स्थित आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में बनाए गए पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती किए गए बच्चों की जानकारी एवं पौष्टिक आहार प्रदाय किए जा रहे मेनू चार्ट का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को बेहतर सुविधा एवं लाभान्वित करने सभी निर्धारित पौष्टिक आहार प्रदाय करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया एवं माताओं से चर्चा कर पौष्टिक आहार का सेवन करने प्रोत्साहित किया।
फीडिंग डिमोस्ट्रीटर श्रीमती पार्वती ने बताया कि प्रेमनगर-
सुदूरवर्ती आदिवासी अंचल के हितग्राही को लाभ दिलाने के लिए 22 दिसंबर 2022 को पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया गया है। क्षेत्र में 397 चिन्हित कुपोषित बच्चे हैं।  एनआरसी में 10 बच्चों को भर्ती किया गया है एवं उन्हें पौष्टिक आहार प्रदाय किया जा रहा है स्वस्थ होने पर बच्चों को 15 दिन पश्चात रिलीफ किया जाता है।कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने भर्ती हुए बच्चों की माताओं से चर्चा की एव बच्चों को दुलार कर  बच्चों के माताओं को प्रदाय किए जा रहे पौष्टिक आहार का सेवन करने प्रोत्साहित किया।
     इस दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, उपायुक्त श्री महावीर राम, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, एसडीएम श्री उत्तम प्रसाद रजक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्रबेस सिसोदिया, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह, पुलिस अमला एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/214/अजीत