मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

जशपुरनगर : कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ दूरस्थ अंचल पहुंच विहीन क्षेत्र पहाड़ी कोरवा बस्ती अम्बाकोनी गांव पहुंचे

कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा परिवारों से उनकी मांगों और समस्याओं की जानकारी ली
कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा बस्ती में पानी सौलर लाइट की भी सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
3 किलोमीटर का आवागमन के लिए रोड बनाने के निर्देश
कलेक्टर अपने प्रशासनिक अमला को लेकर पैदल ही कोरवा बस्ती पहुंच गए

जशपुरनगर 22 फरवरी 2023

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज बगीचा विकासखंड के दूरस्थ अंचल गांव व पहुंच विहीन क्षेत्र अम्बाकोना पहुंचकर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं नगेसिया परिवार से मुलाकात किए और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव और बगीचा सीईओ श्री विनोद सिंह उपस्थित थे।

       कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा परिवारों से बिजली पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित बुनियादी सुविधाओं की जानकारी लेकर परिवार को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए पेयजल की सुविधा एवं 3 किलोमीटर तक  रोड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजने के के लिए कहा है।

       कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में आश्रम-छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध कराया गया है। लोगों की आवागमन की सुविधा का ध्यान रखते हुए रोड बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बगीचा विकासखंड के अम्बाकोनी जाने के लिए 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नियमित आंगनबाड़ी आकर बच्चों को नियमित शिक्षा देने के कहा है।

स.क्र./320/नूतन