मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : मनरेगा में 200 मीटर लंबी नाली बनाने, व्यक्तिगत काम लेने, स्वीकृत नाली में 40 मीटर का और काम स्वीकृत कराने के निर्देश

धमतरी: 22 फरवरी 2023

आज कलेक्टर श्री  रघुवंशी ने खिसोरा पंचायत में शासकीय योजनाओं की मैदानी स्तर पर वस्तुस्थिति का जायजा लेने के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत श्रमिक, स्वीकृत कार्य आदि की भी जानकारी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड श्री ध्रुव ने बताया कि आज यहां तीन काम चल रहे , जिसमें 211 श्रमिक कार्यरत हैं। पंचायत में नाली, नहर नाली और रीपा में मनरेगा श्रमिक कार्यरत हैं।  कलेक्टर ने मनरेगा के तहत 166 मीटर लंबी नाली निर्माण  स्थल का मुआयना किया और पाया कि नाली निर्माण से यहां चार घर छूट रहे हैं। इस पर उन्होंने तकनीकी सहायक को शेष घरों को भी नाली निर्माण से लाभान्वित करने और 40 मीटर का प्राक्कलन तैयार  करने कहा। कलेक्टर ने इस मौके पर कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति का सत्यापन कराया । उन्होंने ग्रामीणों से मांग और समस्या के संबंध में चर्चा भी की। ग्रामीणों ने कलेक्टर से 200 मीटर लंबी एक और नाली निर्माण की मांग की, जिससे गांव में बारिश के पानी की निकासी आसानी से हो सके। इस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को तकनीकी सहायक द्वारा प्राक्कलन तैयार कर भेजने कहा।

क्रमांक-85/1360/इस्मत