मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 02 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : हितग्राही चयन समिति द्वारा विभिन्न व्यवसायों के लिए 8 हितग्राहियों को 31.86 लाख रुपए का ऋण अनुमोदित

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 23 फरवरी 2023

विधायक डॉ. के.के ध्रुव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय हितग्राही चयन समिति की बैठक में विभिन्न व्यवसायों के लिए 8 हितग्राहियों को 31 लाख 86 हजार रुपए का ऋण अनुमोदित किया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, सांसद प्रतिनिधि श्री कन्हैया राठौर, विधायक प्रतिनिधि श्री गणेश जयसवाल एवं श्री उमेश अग्रवाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। चयन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की ऋण योजना के तहत जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अन्य पिछ़डा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए प्रदत लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों में से हितग्राहियों का चयन किया गया। 
            बैठक में चयन समिति द्वारा हितग्राही मंगल सिंह को ट्रेक्टर ट्राली योजना के तहत 10 लाख 63 हजार रूपए की कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। मंगल सिंह को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त 2022 को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में ट्रेक्टर ट्राली वितरित किए थे। इसके अलावा चयन समिति द्वारा गुड्स कैरियर योजना के तहत गुड्स कैरियर व्यवसाय के लिए सोहन सिंह को 7 लाख 23 हजार रूपए, टर्म लोन योजना (उद्योग क्षेत्र में) मिनी हल्दी मसाला उद्योग के लिए श्रीमती सरिता सिंह मार्को को 5 लाख रूपए, स्मॉल बिसनेस योजना (सेवा क्षेत्र में) ढ़ाबा एवं किराना व्यवसाय के लिए जयपाल सिंह सलाम को 3 लाख रूपए, महिला सशक्तिकरण योजना के तहत सिलाई सेंटर व्यवसाय के लिए श्रीमती कुसुम मरावी को 2 लाख रूपए, स्मॉल बिसनेस योजना के तहत टेंट हाउस के लिए प्रताप सिंह को 2 लाख रूपए, पिछ़डा वर्ग टर्म लोन (व्यक्ति मूलक) के तहत किराना व्यवसाय के लिए श्रीमती दिव्या यादव को 1 लाख रूपए और स्मॉल बिसनेस योजना के तहत बढ़ई कार्य के लिए विजय कुमार को 1 लाख रूपए का ऋण अनुमोदित किया गया। बैठक में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप विश्वास, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री टीआर कश्यप, जिला परिवहन अधिकारी श्री विवेक सिन्हा एवं कृषि विभाग अधिकारी उपस्थित थे।