- 23 फरवरी 2023
छात्रावास प्रबंधन की सराहना की एवं प्रोटीन युक्त भोजन नियमित प्रदान करने के निर्देश दिए
सूरजपुर/23 फरवरी 2023
सूरजपुर जिले के दौरे में आए सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने रामानुजनगर ब्लाक के देवनगर आदर्श प्रीमैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्र वासी बच्चों की संख्या, बेड व्यवस्था, बिजली पानी, डायनिंग हॉल, किचन, स्टोर रूम, गार्डन, सोलर लाइट, मीनू चार्टआधारित भोजन, सफाई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को मीनू आधारित प्रोटीन युक्त भोजन की व्यवस्था नियमित प्रदाय करने निर्देशित किया। कमिश्नर ने बेड व्यवस्था एवं डायनिंग हॉल की व्यवस्था को देखकर प्रशंसा की। उन्होंने सफाई, गार्डनिंग की गतिविधियों को नियमित बेहतर करने निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, उपायुक्त श्री महावीर राम, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, एसडीएम श्री उत्तम प्रसाद रजक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विश्वनाथ रेड्डी, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता श्री महादेव लहरें, मंडल संयोजक श्री अशोक उपाध्याय एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/219/अजीत