मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 27 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले के विद्यार्थियों को दी परीक्षा में सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं

शिक्षकों एवं युवोदय स्वयंसेवकों से परामर्श लेने दी समझाईश

 कोण्डागांव 22 फरवरी 2023

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बुधवार को जिले के सभी  विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी शुभकामना सन्देश में विशेषकर 10 वीं एवं 12 वीं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बेहतर तैयारी के अनुरूप परीक्षा देकर उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं दी। श्री सोनी ने इस दौरान विद्यार्थियों को निर्भीक होकर परीक्षा देने तथा किसी भी प्रकार की समस्या एवं तनाव की स्थिति में अपने शिक्षकों , जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं युवोदय कोंडानार चौंप्स के स्वयंसेवकों से परामर्श लेने की समझाईश देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का अवश्य निदान किया जायेगा। उन्होंने परीक्षा स्थल में शांत मन से बिना दबाव के परीक्षा देने एवं प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
क्रमांक-164/कमल