- 23 फरवरी 2023
विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही
जांजगीर-चांपा 23 फरवरी 2023
जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम के तहत वन अधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आज बलौदा विकासखंड के आदर्श ग्राम नवागांव में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला स्तर और विकासखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा वन अधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित किया गया। इस योजना अंतर्गत विकासखंड अकलतरा के ग्राम भैंसतरा में 24 फरवरी 2023 को शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी ग्रामवासियों को उपस्थित होने की अपील की है।
शिविर का शुभारंभ आज जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल राठौर के मुख्य आतिथ्य तथा ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच, विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों व ग्रामीणजनों की उपस्थिति में किया गया। शिविर में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा आदर्श ग्राम नवागांव के पट्टेधारियों को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराते हुए वन अधिकार पत्रों के संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके साथ ही श्विर स्थल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरक पोषण आहार व गर्भवती महिलाओं को रेडी-टू-ईट का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका योजना, मनरेगा से संबंधित योजनाओं की जानकारी, बिहान योजना के तहत 85 स्वसहायता समूह की महिलाओं को समूह संचालन, आजीविका गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण, पशु एवं चिकित्सा विभाग द्वारा हितग्राहियों को दवा वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया, आधार अपडेशन, वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पट्टाधारियों को वन विभाग की योजनाओं से मिलने वाले लाभ सहित कृषि विभाग, खाद्य विभाग, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लोगो से आवेदन भी प्राप्त किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, तहसीलदार, जनपद पंचायत बलौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलौदा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान अधीक्षक एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
हितग्राही हुए लाभान्वित -
शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 85 स्व सहायता समूह का प्रशिक्षण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 149 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण, 172 लोगो का आयुष्मान कार्ड, 45 लोगो का आधार कार्ड अपडेशन, पशुधन चिकित्सा विभाग के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को दवाइयों का वितरण, पेंशन के 10, राशन कार्ड के 12 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास के 02 आवेदन, महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण, नरेगा अंतर्गत 58 हितग्राहियों का प्रशिक्षण, वन एवं आदिवासी विभाग द्वारा 44 हितग्राहियों को वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्रशिक्षण और योजनाओं से लाभान्वित किया गया।