मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 02 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सहायक उपकरण के लिए मूल्यांकन एवं वितरण हेतु वरिष्ठ नागरिकों की बस को हरी झंडी दिखाकर अपर कलेक्टर ने किया रवाना

सहायक उपकरण के लिए मूल्यांकन एवं वितरण हेतु वरिष्ठ नागरिकों की बस को हरी झंडी दिखाकर अपर कलेक्टर ने किया रवाना

       गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 फरवरी 2023/ समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता अनुसार छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत (डेन्चर), व्हीलचेयर आदि प्रदाय करने के लिए आज बिलासपुर में संभाग स्तरीय मूल्यांकन एवं वितरण समारोह आयोजित किया गया है। जिले के अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को समारोह में शामिल कर उन्हे लाभांवित कराने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार आज सबेरे वरिष्ठ नागरिकों की बस को अपर कलेटक्र श्री बीसी एक्का ने हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उप संचालक समाज कल्याण श्री सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि संभाग स्तरीय मूल्यांकन एवं वितरण समारोह में जिले से लगभग 500 वरिष्ठ नागरिकों को ले जाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ परीक्षण एवं उनके परिवार की सहमति से कार्यक्रम स्थल तक लेजाने-लाने के लिए परिवहन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।