मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव  : कोण्डागांव में जिला यूनियन स्तरीय तेंदूपत्ता शाख कर्तन प्रशिक्षण एवं मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनातंर्गत हितग्राही सम्मेलन सम्पन्न

उच्च गुणवत्ता के तेन्दूपत्ता संग्रहण हेतु शाख कर्तन की गुणवत्ता पर बल

कोण्डागांव, 24 फरवरी 2023

जिले के दक्षिण कोण्डागांव वनमण्डल के अंतर्गत आगामी तेन्दूपत्ता संग्रहण  सीजन में उच्च गुणवत्ता के तेन्दूपत्ता संग्रहण करने के उद्देश्य से काष्ठागार कोण्डागांव के नीलामी सभागार में तेन्दूपत्ता शाख कर्तन प्रशिक्षण सहित मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनांतर्गत हितग्राही सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें तेन्दूपत्ता संग्रहण पूर्व शाख कर्तन कार्य, तेन्दूपत्ता संग्रहण, परिवाहन, भण्डारण ईत्यादि के बारे में वनमंडलाधिकारी पदेन प्रबंध संचालक श्री आरके जांगड़े द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं उन्होने मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना तथा वनों को अग्नि से सुरक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। कृषकों एवं ग्रामीणों को मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के तहत नीलगिरी, सागौन, बांस एवं अन्य पौध रोपण सहित उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान अवगत कराया गया कि इस योजना के अंतर्गत सिंचित वृक्ष रोपण का कार्य 21 मार्च से शुरू किया जायेगा, जिसमें टिश्यू कल्चर सागौन एवं बांस के उच्च गुणवत्ता के पौधे रोपित किया जायेगा। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु वन विभाग के अमले को किसानों एवं ग्रामीणों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी देने सहित अपने निजी भूमि पर मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनान्तर्गत पौधरोपण कर भविष्य में आय संवृद्धि करने की समझाईश देने कहा गया। इस कार्यशाला में योजनान्तर्गत अब तक चयनित हितग्राहियों की भूमि में पौधरोपण हेतु स्टेकिंग देकर गड्ढा खुदाई कर खाद डलवाने के निर्देश दिये गए। इस मौके पर उप वनमण्डलाधिकारी श्री एमएस नाग तथा श्री केआर पोयाम द्वारा कृषकों एवं ग्रामीणों का मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनान्तर्गत पंजीयन कराने के लिए संबंधित परिक्षेत्र कार्यालयों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराये जाने सहित उन्हे समुचित मार्गदर्शन प्रदान करने कहा गया।
डीएफओ श्री आरके जांगड़े ने कार्यशाला में उपस्थित उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, पोषक अधिकारी, फड़ अभिरक्षक, प्रबंधक, फड़ मंुशियों तथा समितियों के सदस्यों को तेन्दूपत्ता शाख कर्तन कार्य के लिए धारदार हथियार से जमीन की सतह से कटाई करने की समझाईश देते हुए कहा कि शाख कर्तन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने शाख कर्तन कार्य को आगामी एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किये जाने कहा, ताकि एक साथ सभी स्थानों पर शाख कर्तन कार्य पूर्ण होने के साथ ही करीब डेढ़ माह में तेन्दूपत्ता तोड़ाई कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस दौरान उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन दक्षिण कोण्डागांव श्री एसके नाग द्वारा तेन्दूपत्ता शाख कर्तन, संग्रहण एवं भण्डारण संबंधी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं उन्होने सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों एवं ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि तेन्दूपत्ता बुटा कटाई कार्य को वृहद रूप से अभियान के रूप में चलाने के लिए सहभागिता निभायेंगे तो अच्छी गुणवत्ता का तेन्दूपत्ता संग्रहण कर समुचित लाभ मिल सकेगा। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में दक्षिण कोण्डागांव वनमण्डल के प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधी तथा तेन्दूपत्ता संग्राहक मौजूद थे।

क्रमांक-171/कमल