- 27 फरवरी 2023
कोण्डागांव,25 फरवरी 2023
कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा शासकीय वाहन के लिए टायर एवं ट्यूब साईज 215ध्आर-15ध्75 का क्रय करने हेतु इच्छुक अधिकृत फर्मों से 27 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे तक बंद लिफाफे में न्यूनतम दर सूची उपलब्ध कराने हेतु निविदा प्रस्ताव आमन्त्रित किया गया है। निविदा प्रस्ताव कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव के वित्त शाखा में आमंत्रित किया गया है। टायर-ट्यूब चयन करने का अधिकार क्रय समिति को होगी।
क्रमांक-173/कमल