मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 02 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी  : सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक 06 मार्च को

धमतरी 27 फरवरी 2023

जिला पंचायत धमतरी की सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक आगामी छः मार्च को आहूत की गई है। दोपहर 12 बजे से उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं कार्यालय में आयोजित इस बैठक में रबी ऋण वितरण, खाद, बीज और दवाई वितरण, धान खरीदी मिलान की स्थिति एवं शॉर्टेज की जानकारी, खादी ग्रामोद्योग विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की समीक्षा की जाएगी।
क्रमांक-102/1377/इस्मत