मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

बालोद : विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया गया ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन

शिविर में ग्रामीणों के अनेक समस्याएं निराकृत, हितग्राहियों को मिला सौगात

बालोद, 27 फरवरी 2023  

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बालोद जिले में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत बालोद विकासखंड के ग्राम पंचायत लोण्डी, भेगांरी, निपानी, अर्जुंदा तहसील के ग्राम पंचायत बोड़ेना, सनौद, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डौकीडीह, भाठागांव आर, खुटेरी भट, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ठेमाबुजुर्ग, पचेड़ा, पेण्ड्री गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हसदा, भिरई, देवकोट, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जुन्नापानी, रेंगाडबरी तथा मार्री बंगला तहसील के ग्राम पंचायतों रानीतराई, भण्डेरा  में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया गया।

      आज आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनेक समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में आज अनेक हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, किसान-पुस्तिका, बी-1 आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा शिविर में किसानों को मिनीकिट आदि का भी वितरण किया गया। ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिविर का दौरा कर  कार्यों का सतत माॅनिटरिंग करते रहे।

क्रमांक/1088/ठाकुर/नेताम