- 27 फरवरी 2023
कवर्धा, 27 फरवरी 2023
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा के नोडल एवं प्राचार्य ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित एस.सी.व्ही.टी. छः माही व्यवसायों की मुख्य परीक्षा एवं एकवर्षीय/द्विवर्षीय व्यवसायों की पूरक परीक्षा 13 मार्च से दिनांक 21 मार्च 2023 तक होगा। उन्हांने बताया कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है।
समाचार क्रमांक-243/गुलाब डड़सेना