मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : कलेक्टर सुश्री आरा ने आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने हेतु जारी किया आदेश

जिले के जनपद पंचायतों के अधीन ग्राम पंचायतों एवं आश्रित ग्रामों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

1 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

सूरजपुर/27 फरवरी 2023

   संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ रायपुर के प्राप्त निर्देश के परिपालन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान के चतुर्थ चरण अंतर्गत जिले में राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जाना है। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले वासियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कोई भी हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित ना रहे शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आदेश जारी किए हैं।

        जिले के समस्त जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों एवं इनके आश्रित ग्रामो में 1 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023 तक समय 10 बजे से सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) संचालको, आयुष्मान मित्र रोजगार सहायक, मितानीन बैंक सखी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष, महिला एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें मितानीन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष, महिला एवं बैंक सखी प्रेरक के रूप में हितग्राहियों को आयुष्मान पंजीयन केन्द्र तक लाने का कार्य करेंगे।
      रोजगार सहायक द्वारा सम्पूर्ण शिविर के दौरान सतत निगरानी एवं रिपोर्टिंग का कार्य पूर्ण कराया जाना होगा। ग्राम पंचायत सचिव को शिविर के दौरान समस्त छुटे हुए हितग्राहियों की सूची के अनुसार पंजीयन स्थल तक लाने तथा कोटवार के माध्यम से मुनादी कराएगें एवं शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवा कर पूर्णता प्रमाण पत्र कार्यालय  जिला ई-गवर्नेस सोसायटी कक्ष में जमा करेंगे। इस हेतु कार्य योजना अनुसार ड्यूटी लगाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें के आदेश जारी किया गया है। आदेश में ग्राम पंचायतों में सूची अनुसार शिविर का आयोजन किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

क्रमांक/245/अजीत