प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 फरवरी 2023
जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा एवं नेवसा में शैक्षिक सत्र 2023-24 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च रात्रि के 12 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा की तिथि 23 अप्रैल समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया है कि विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म संबंधित विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा और नेवसा से संपर्क कर निर्धारित समय अवधि में भरा जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी राज्य के वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है।