- 28 फरवरी 2023
28 फरवरी से पिलाई जा रही बच्चों को विटामिन-ए एवं आयरन फोलिक एसिड की दवा
सूरजपुर/28 फरवरी 2023
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से जिले भर में विटामिन-ए तथा आयरन सीरप की दवा पिलाई जा रही है, जिला अस्पताल के सभाकक्ष में शिशु संरक्षण का शुभारंभ 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए तथा 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा पिलाकर किया गया, जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम 28 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक चलाया जायेगा। अतिकुपोशित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजकर पोषण आहार एवं व्यवहार की जानकारी दी जायेगी। अभियान के दौरान 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को सेवा प्रदाय की जाएगी, इस कार्यक्रम की निगरानी राज्य, जिला तथा विकास खण्ड स्तर से किया गया है। एक भी बच्चा दवा पीने से छुटे नहीं। उपस्थित समारोह के प्रतिनिधियों तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें तथा इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
इस दौरान क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्री बिहारी लाल कुलदीप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. त्रिपाठी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित थे।
क्रमांक/247/अजीत