- 01 मार्च 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 मार्च 2023
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण अधिनियम के तहत जिला नियमितिकरण प्राधिकारी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत गौरेला के 10 प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया, समिति द्वारा परीक्षण उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें 8 आवासीय प्रकरणों पर शास्ति राशि 2 लाख 14 हजार 505 रुपये और 2 गैर आवासीय प्रकरणों में शास्ति राशि 2 लाख 55 हजार 518 रूपये अधिरोपित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, सदस्य सचिव सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश बिलासपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला उपस्थित थे।