मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 09 जून 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी: स्टेंडर्ड एवं लैबलिंग कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई कार्यशाला

स्टार रेटेड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिकृत विक्रेतआ/डीलर में जागरूकता लाने के लिए
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा

धमतरी, 01 मार्च 2023

स्टार रेटेड उपकरणों के प्रचार-प्रसार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिकृत विक्रेताओं/ डीलर में जागरूकता लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी द्वारा स्टेंडर्ड एवं लेबलिंग कार्यक्रम के तहत 23 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक अभियंता क्रेडा श्री कमल नारायण पुरेना से मिली जानकारी के मुताबिक ऊर्जा एवं संरक्षण शाखा रायपुर की डॉ.प्रियंका पचौरी और परियोजना समन्वयक श्री निहार रंजन साहू ने प्रतिभागियों को इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की उपयोग और महत्व के संबंध में जानकारी दी। साथ ही अधीक्षण अभियंता, क्रेडा रायपुर श्री पी.के.जैन, कार्यपालन अभियंता श्री जे.एन.बैगा सहित श्री पुरेना ने स्टार रेटेड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्टार रेटिंग और अन्य उपयोगिताओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष श्री प्रकाश थरवानी, उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल लच्छवानी सहित क्रेडा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
क्रमांक-01/1391/इस्मत