- 01 मार्च 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही 01 मार्च 2023
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रधान पाठक श्री धनीराम राठौर को सेवानिवृत होने पर जीपीएफ, जीपीओ एवं पीपीओ अंतिम भुगतान प्राधिकार पत्र प्रदान किए। उन्होने श्री राठौर को श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा उनके सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। श्री राठौर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला से 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए है। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास, सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती बबीता शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।