- 01 मार्च 2023
दंतेवाड़ा, 01 मार्च 2023
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशन एवं जिला कोषालय अधिकारी के मार्गदर्शन में रोजगार विभाग द्वारा समय-सीमा में की गयी कार्यवाही के परिणामस्वरूप रोजगार कार्यालय दंतेवाड़ा में पदस्थ श्री आर. के. भारती (सहायक ग्रेड 2) का 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण होने की तिथि 28 फरवरी 2023 को ही पेंशन प्राधिकार पत्र एवं जीपीएफ अंतिम भुगतान प्राधिकार पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ। सेवानिवृत्त तिथि 28 फरवरी 2023 को विदाई समारोह में कलेक्टर श्री नंदनवार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन प्राधिकार पत्र एवं जीपीएफ अंतिम भुगतान प्राधिकार पत्र प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर प्रभारी अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर, जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज लारिया, जिला रोजगार अधिकारी मौजूद थे।