- 01 मार्च 2023
रायपुर, 01 मार्च 2023
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लेखक और प्रख्यात समकालीन हिंदी साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल को प्रतिष्ठित पेन/नाबोकोव सम्मान मिलने की घोषणा होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि श्री शुक्ल छत्तीसगढ़ के गौरव हैं और उनकी अनेकों रचनाएं पुरस्कृत हुई हैं।
श्री शुक्ल की प्रमुख रचनाओं में ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी‘, ‘नौकर की कमीज‘, ‘खिलेगा तो देखेंगे‘, आदि उल्लेखनीय है।
क्र. /7201/हर्षा/विवेक/खम्बन