- 02 मार्च 2023
कोण्डागांव, 02 फरवरी 2023
खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम के द्वारा जिले में दवाईयों की गुणवत्ता जांच हेतु मेडिकल स्टोर्स का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ० आर के सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के टीम ने कोण्डागांव शहर में संचालित प्रकाश मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवाईयों के खरीदी-बिक्री दस्तावेजों का जाँच किया गया, जहाँ सभी दस्तावेज नियमानुसार संधारित पाया गया। संदेह के आधार पर सकराफिल नामक दवाई को गुणवत्ता जाँच हेतु राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर भेजा गया है। सकराफिल पेट में छालों, आंत में छालों एवं अन्य पेट की बीमारियों में ईलाज के काम आती है। औषधि निरीक्षक श्री सुखचैन सिंह धुर्वे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर्स का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है, साथ ही समय-समय दवाईयों के गुणवत्ता जाँच हेतु औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा जाता है, अब तक 100 से भी अधिक दवाईयों की जॉच हेतु लैब भेजा जा चुका है। इनमें से अभी तक केवल एक ही दवा अमानक घोषित किया गया है। अमानक दवा की निर्माता कंपनी के विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय कोण्डागांव में प्रकरण प्रस्तुत किया जा चुका है। औषधि विभाग द्वारा सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को दवाईयों से संबंधित समस्त दस्तावेजों को नियमानुसार संधारित करने एवं मानक दवाईयों की ही बिक्री करने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांक-188/कमल