मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह 2023 के लिए नामांकन तिथि 15 मार्च तक

दंतेवाड़ा, 02 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ रत्न सम्म्मान समारोह हेतु इच्छुक व्यक्ति या संस्था हितग्राही अपना नामांकन15 मार्च 2023 तक कर सकते हैं प्रदेश में गत 6 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों जैसे समाज सेवा, स्कूल शिक्षा, साहित्य, गायन, खेलकूद, अभिनय, स्वास्थ्य, साहस, लोककला, स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था को छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित किया जाता है अतः संबंधित क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था को ईमेल- rajendrajain20761@gmail.com नामाकंन कर सकते है अथवा कार्यालय का पता मंजूषा निवास, देवीगंज रोड अम्बिकापुर में डाक से भेज सकते है।
स.क्र./184/देविका