- 02 मार्च 2023
कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 23 अप्रैल को
गरियाबंद 02 मार्च 2023
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के गरियाबंद जिले में वर्ष 2023-24 में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयां कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन 20 मार्च 2023 तक आमंत्रित किये गये है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बद्रीश सुखदेवे के अनुसार ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 21 मार्च से 27 अप्रैल 2023 तक, प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा तिथि 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक www.eklavya.cg.nic.in में जाकर आवेदन भर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण आदिम जाति कल्याण विभाग के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्रायबल डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध है।
क्रमांक-1064/सोरी