मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

गरियाबंद : प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 29 मार्च तक

कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 30 अप्रैल को

गरियाबंद 02 मार्च 2023

राजीव गांधी बाल भविष्य योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों के शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जाती है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किये गए है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बद्रीश सुखदेवे से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2023-24 में इन विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के संबंध में आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है। ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 30 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक, प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा तिथि 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-detail में जाकर आवेदन भर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण आदिम जाति कल्याण विभाग के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्रायबल डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध है।

क्रमांक-1063/सोरी