मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : लाइवलीहुड कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमां में प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित

धमतरी 03 मार्च 2023

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में विभिन्न पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 साल तक की आयु के इच्छुक आवेदक आगामी 15 मार्च तक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में आवेदन जमा कर सकते हैं। सहायक परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारहवीं पास अभ्यर्थियों के लिए कम्प्यूटरिंग पेरीफेरल (कम्प्यूटर हार्डवेयर) और दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, रिटेल सेल्समेन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं आठवीं पास केवल ऐसे पुरूष अभ्यर्थी जिनकी न्यूनतम उंचाई 5 फीट 6 इंच है, के लिए सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदक शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, राशनकार्ड और पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ दस्तावेज नियत तिथि तक सिविल कोर्ट रोड स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।

क्रमांक-06/1396/सिन्हा