- 04 मार्च 2023
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर
उपार्जित धान का जीरो शॉर्टेज के साथ पूरा उठाव किया गया
धमतरी, 04 मार्च 2023
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के 74 सहकारी समितियों के 98 धान उपार्जन केन्द्रों में एक लाख 17 हजार 843 किसानों से चार लाख 53 हजार 29 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित किया गया है। जिला विपणन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी 2023 की स्थिति में उपार्जित उक्त धान का जीरो शॉर्टेज के साथ पूरा उठाव कर लिया गया है।
क्रमांक11/1401/इस्मत