- 03 मार्च 2023
कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने जिला पंचायत डीआरडीए के कामकाज की समीक्षा की
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 03 मार्च 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिला पंचायत कार्यालय (डीआरडीए) के सभागार में जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गौरेला, पेंड्रा और मरवाही विकासखंड अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की अधिकारियों-कर्मचारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मनरेगा के 100 मानव दिवस सृजन, वनाधिकार पत्रधारी परिवारों को 100 दिवस रोजगार, वनाधिकार भूमि पर संपादित एवं प्रस्तावित कार्य, निजी भूमि सुधार, कुक्कुट पालन, डबरी निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट, आजीविका संवर्धन हेतु स्वीकृत कार्य, सर्वे, मनरेगा से डबरी और कुंआ निर्माण, आधार वेरीफिकेशन, अपूर्ण कार्यों की विभागवार जानकारी, मनरेगा से आंगनबाड़ी भवन निर्माण, खादय गोदाम निर्माण, मनरेगा से हाट बाजार निर्माण, जनपद के सभी पंजीकृत एरिया आफिसर्स के निरीक्षण की प्रतिशतता, सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रशासकीय स्वीकृत कार्य, अमृत सरोवर कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य स्तर पर ओडीएफ कार्य, नरवा मिशन अंतर्गत नरवा विकास कार्यों, चिन्हांकित द्वितीय क्लस्टर में उपचार हेतु नरवा कार्य आदि के बारे में समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जहां सर्वे की जरूरत है, वहां सर्वे कराइये, काम करवाइये। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों के खातों में राशि प्राप्त हो चुकी है, वो आवास निर्माण कार्य पूरा कराएं। उन्होंने मनरेगा अंर्तगत प्रशिक्षित मेट, पंजी संधारण एवं गुड गवर्नेंस, मानक सूचना फलक एवं वर्क फाइल का संधारण की भी जानकारी ली। सामाजिक अंकेक्षण द्वारा वन, कृषि, जल संसाधन, उद्यान आदि विभागों के लंबित वसूली के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने बैठक में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि सभी शासकीय सेवक हैं, जो जिस पद पर कार्यरत हैं वे अपने जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें। आहरण एवं संवितरण से संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार का संदेह है तो संबंधितों से मार्गदर्शन लें। कोई भी शासकीय सेवक शासकीय नियमों के विरूद्ध कोई कार्य नहीं करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे द्वारा किए गए कार्य से हमारी सफलता-असफलता निर्धारित होती है। सभी अच्छे कार्य करेंगे तो जिले के विकास कार्य में जरूर सफलता मिलेगी। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर.के. खुंटे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला डॉ. संजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेन्ड्रा श्री नारद कुमार मांझी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही डॉ. राहुल गौतम सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।