मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 28 मई 2023
मुख्य समाचार:

अनजान लोगों को मोबाइल नहीं देने कलेक्टर ने की अपील

अनजान लोगों को मोबाइल नहीं देने कलेक्टर ने की अपील

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 1 मार्च 2023/ जिला अस्पताल में मरीजों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विगत 15 दिन में 4 मोबाइल ठगकर ले जाने की घटना सामने आयी है। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने मरीजों और उनके परिजनों से किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल नहीं देने की अपील की है। किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास नहीं करें, सतर्क रहें, सावधान रहें। कलेक्टर के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डाॅ. बी.पी. चन्द्रा द्वारा जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है कि वे चिकित्सालय परिसर में किसी भी अनजान व्यक्ति, जिला अस्पताल के स्टाॅफ आदि किसी को भी अपना मोबाइल नहीं दें, यदि देते हैं भी तो उन पर नजर रखें और काम होने के बाद तुरंत अपना मोबाइल वापस ले लें। मोबाइल को कक्ष या परिसर से बाहर नहीं ले जाने दे। 

उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में विगत दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वार्ड में जाकर मरीजों और उनके परिजनों से कहा जाता हैं कि हम आयुष्मान कार्ड बनाने वाले स्टाॅफ हैं और आपका फोटो खींचकर उससे कार्ड बनाकर लाते हैं। इस प्रकार वो ठग मरीज से मोबाइल लेकर जिला अस्पताल से बाहर चला जाता हैं। मरीज स्टाॅफ समझकर आयुष्मान कार्ड बनाकर लाने की प्रतीक्षा में रहते हैं। जब आधा-एक घंटा तक वो व्यक्ति नहीं आता तब मरीजों और उनके परिजनों को मोबाइल लूटने का अहसास होता है। 

---