दंतेवाड़ा,4 मार्च 2023
जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडवार साप्ताहिक हाट-बाजारों में छत्तीसगढ़ शासन महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी के लिए सूचना शिविर लगाई लगाई जा रही है।साथ ही प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट, संबंधित पाकेट बुक का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में शनिवार को कुआकोंडा स्थित हाटबाजार में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे आसपास के ग्राम वासियों ने बताया कि उन्होंने आज जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में छग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है जिससे वंचित वर्ग भी प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे । ग्रामीणों ने अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर छायाचित्र प्रर्दशनी की खूब सराहाना भी की । सूचना शिविर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, नयी उद्योग नीति की सफलता, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों, विभिन्न जनहितैषी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से फोटो प्रदर्शनी प्रदर्शित किया जा रहा है।