- 06 मार्च 2023
दंतेवाड़ा, 06 मार्च 2023
जिले में राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी के मार्गदर्शन में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास पखवाड़े का आयोजन 1 मार्च से 15 मार्च तक किया जाएगा जिसमें जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा जैसे गतिविधियों का आयोजन होगा। जिसके अंतर्गत 1 मार्च से 7 मार्च दंपत्ति संपर्क पकवाड़ा एवं 7 मार्च से 15 मार्च तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा मनाया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में मिशन परिवार पखवाड़ा की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल के द्वारा प्रसार-प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रथ के माध्यम से जिले के समस्त विकास खंडों में मिशन परिवार पखवाड़ा का प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विजेंद्र बारले, खंड चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ राजेश राय, आर एम एन सी एच सलाहकार श्री अंकित सिंह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री जीवन नाग, डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार श्री कुमार गौरव, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्री बीएस नेताम, श्री आशीष सरकार एवं अन्य कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।
स.क्र./197/देविका