- 06 मार्च 2023
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने दी बधाई
कोण्डागांव 06 मार्च 2023
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विगत दिवस आयोजित ’’स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023’’ समारोह में कोण्डागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत विश्रामपुरी-ब के मॉ महामाया महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चांदेकर को ओडीएफ प्लस ग्राम के विकास में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिये चयनित किया गया। विज्ञान भवन नई दिल्ली आयोजित समारोह में शामिल होने के लिये राज्य से मात्र 6 जिले को चयनित किया गया था। जिसमें से कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत विश्रामपुरी-ब, को स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण अंतर्गत ओडीएफ प्लस ग्राम के रूप में विकसित करने में उत्कृष्ट भूमिका के लिये मॉ महामाया महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चांदेकर को समारोह में शामिल होने का अवसर मिला।
’’स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023’’ समारोह में श्रीमती सरोजनी चांदेकर को प्रतिभागी हेतु चयनित किये जाने के लिये कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम प्रकाष शर्मा ने बधाई दी और उन्हे अपने समूह के माध्यम से ग्राम में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति निरंतर सजगता के साथ सहभागिता निभाने पर बल दिया।
क्रमांक-202/कमल