मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर: परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संम्पन्न हुई

सूरजपुर/06 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2023 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके तहत सूरजपुर जिले में कुल 76 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आज हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा के तहत् इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान, गणित के मूल तत्व, ड्राईंग, पेंटिग, आहार एवं पोषण की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें सूरजपुर जिले से कुल दर्ज परीक्षार्थी 4343 में से कुल 4192 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं कुल 151 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित विभिन्न उड़नदस्ता दलों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। समस्त परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन पाया गया। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना या नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
क्रमांक/277/लोकेष