मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 30 मई 2023
मुख्य समाचार:

अंतिम मेरिट सूची जारी |

 

दंतेवाड़ा, 06 मार्च 2023।

जिले में संचालित विभागीय कन्या छात्रावास, आश्रमों में निवासरत किशोरी छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शासकीय नर्सिंग कॉलेज/मान्यता प्राप्त कॉलेज से प्रशिक्षित अनुसूचित जनजाति के महिला को ए.एन.एम./नर्स के पद पर संविदा के आधार पर सहायक अधीक्षिका/नर्स के पदों की नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पत्रों के परीक्षणोंपरान्त पात्र अपात्र की अंतरिम सूची का प्रकाशन किया जाकर संबंधित अभ्यर्थियों से 06 फरवरी 2023 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों के परीक्षण/निराकरण उपरांत पात्र अपात्र आवेदनों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दंतेवाड़ा के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट www  . dantewada.gov.in  का अवलोकन कर सकते है।

स.क्र./200/देविका