- 06 मार्च 2023
जिले के 250 से अधिक प्राचार्यों एवं शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
कोण्डागांव, 06 मार्च 2023
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत 2022-23 में वार्षिक कार्ययोजना के तहत वातावरण निर्माण, क्षमता निर्माण, गृह आधारित शिक्षा एवं पालक उन्मुखीकरण कार्यक्रम संबंधी 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण विगत दिवस प्रदान किया गया। इस दौरान करीब 40 प्राचार्य एवं व्याख्याता तथा पालकों को भी प्रशिक्षण दिया गया। वहीं हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के 100 शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। समावेशी शिक्षा अंतर्गत राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा के प्राप्त निर्देशानुसार उक्त सभी प्रशिक्षण में जिला कोण्डागांव के विद्यालय में अध्ययनरत् दिव्यांग बच्चों का चिह्नांकन एवं शासन के तरफ से दिव्यांग बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। सभी प्रशिक्षण में 21 प्रकार के दिव्यांगता की जानकारी देते हुए उनके चिह्नांकन एवं पठन-पाठन हेतु उपलब्धि को बताया गया। सभी विकासखण्ड में पदस्थ बीआरपी समावेशी शिक्षा द्वारा इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स का कार्य किया। स्कूली शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से उनके विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का चिह्नांकन एवं उनके लिए आवश्यक शिक्षण सहायक सामाग्री की जानकारी दी गई, प्रशिक्षण में शिक्षकों को सांकेतिक भाषा एवं ब्रेललिपि की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में यह जानकारी अन्य प्रशिक्षणों से भिन्न था, जिसका परस्पर लाभ शिक्षकों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को मिलेगा। प्रशिक्षण में शिक्षकों के साथ पालकों को भी सहभागी बनाया गया था। इसका तात्पर्य यह था कि दिव्यांग बच्चे के लिए शिक्षक एवं पालक एक साथ मिलकर उसे समुदाय में जोड़ने के लिए एकजुट हो कर कार्य करें। दिव्यांग बच्चों को भी उनके सहपाठी के साथ प्रशिक्षण दिया गया ताकि उनका आपसी तालमेल उसे दिव्यांग बच्चें के लिए आगे बढ़ने में सहायक हो। गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के पालकों को भी मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दैनिक क्रियाकलाप सिखाने की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल, डीएमसी श्री महेन्द्रनाथ पाण्डे, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री कंवलसाय मरकाम, एपीसी श्री सुकटा राम मरावी, एपीसी श्री रूपसिंह सलाम, बीईओ श्री मनोज कुमार दूबे, बीआरसी श्री रामलाल नेताम, मास्टर ट्रेनर्स बीआरपी श्री सौम्य देवांगन, श्री निशांत देवांगन, श्रीमति स्मिता नायडू, श्रीमति करुणा साहू, श्रीमति भुनेश्वरी उईके, सुश्री प्रेमिला दानी ईत्यादि उपस्थित रहे।
क्रमांक-204/कमल