मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 27 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : वायु प्रदूषण में कमी लाने राज्य शासन द्वारा दिया जा रहा इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा

जिले में अब तक 387 इलेक्ट्रिक वाहनों का किया गया पंजीयन

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले जिले के 30 ग्राहकों को साढ़े पांच लाख रूपये से अधिक की दी गई सब्सिडी

धमतरी 06 मार्च 2023

पेट्रोल अथवा डीजल वाहन से हो रहे वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी श्री अब्दुल मुजाहिद से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कुल 387 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीयन किया गया है। इनमें 257 मोटर सायकल, 76 ई-रिक्शा (पैसेन्जर), 26 मोपेड, 12 थ्री व्हीलर (पैसेन्जर), सात ई-रिक्शा (मालयान) और तीन थ्री व्हीलर (मालयान) शामिल हैं।

                छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जारी अधिसूचना 25 अगस्त 2022 के जरिए दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया (नॉन कमर्शियल), चार पहिया, मालवाहक, यात्री वाहन एवं अन्य श्रेणी के बैटरी चलित वाहनों के इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 लागू किया गया है। इसके तहत राज्य शासन द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को सब्सिडी दी जा रही है। बताया गया है कि जिले के 30 ग्राहकों को कुल पांच लाख 65 हजार 523 रूपये की सब्सिडी दी गई है। इनमें श्री थानूराम ढीमर, सुश्री जयश्री कौशिक, श्री विजय तारक, श्री नरोत्तम साहू, श्री राजेश सिन्हा, श्री दुर्वासा कुमार, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री चेतन राम साहू, श्री गणेश राम साहू, श्री चन्द्रेश साहू, श्री राजेश यादव, श्री याकूब तवर, श्री धनसू राम टण्डन शामिल हैं। इसी तरह श्री अवोन कुमार देवांगन, श्री उमाशंकर, श्री हरिराम साहू, श्री नारायण, सुश्री हिलेश्वरी, श्री नेमिचंद साहू, बीएस हार्डवेयर, श्री कौशलेश कुमार साहू, श्री पवन कुमार, श्री टोमनलाल, श्री नीरज सोनबेर, श्री सुग्रीम चक्रधारी, श्री रामप्रसाद साहू, श्री शेड ऐजाज, श्री पुरूषोत्तम कुमार, श्री गुहाराम बारले और श्री सूरज देवांगन को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी दी गई।

क्रमांक-15/1405/इस्मत