- 06 मार्च 2023
कोण्डागांव, 06 मार्च 2023
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा के द्वारा कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की मिशन वात्सल्य योजना की समीक्षा करते हुए सड़क और चौक-चौराहों में रहने वाले अनाथ, दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों की सहायता एवं उनकी समुचित पुनर्वास के लिए चिन्हाकन किये जाने पर बल दिया गया।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अवनी कुमार बिसवाल एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री हेमाराम राणा द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री नरेन्द्र सोनी द्वारा सड़क और चौक-चौराहों जैसी परिस्थिति में रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ते हुए उनके शिक्षा, स्वास्थ्य देखरेख एवं पोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। ऐसे बच्चे जो बिना किसी सहारे के सड़कों पर अकेले रहते हैं, जो दिन में सड़कों पर रहते और रात में निकट की झुग्गी झोपड़ी, बस्तियों में रहने वाले अपने परिवार के पास वापस घर आ जाते हैं और कुछ बच्चे जो अपने परिवार के साथ सड़कों पर रहने वाले बच्चे इस प्रवृत्ति में आते हैं। यदि ऐसे बच्चे कहीं भी दिखाई दे तो तत्काल मिशन वात्सल्य, बाल कल्याण समिति या चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर जानकारी दिया जा सकता है। बैठक में जिले के अंतर्गत पदस्थ परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं मिशन वात्सल्य के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-205/ कमल