मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

कवर्धा : कबीरधाम को मिली मुख्यमंत्री का भरोसे का बजट

मुख्यमंत्री के भरोसे का बजट को जिलेवासियों ने सराहा, सभी वर्गो के साथ हुआ न्याय

कोटवार से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानीन, होमगार्ड जवान के मानदेय में हुआ इजाफा

कवर्धा, 06 मार्च 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में प्रस्तुत भरोसे का बजट में कबीरधाम जिले के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, राजस्व, वनांचल सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के वन मंत्री एव कवर्धा के विधायक श्री मोहम्मद अकबर एवं पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से आम नागरिकों की सुविधा और जिले के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने आज प्रस्तुत किए गए बजट में इसका प्रावधान किया है।  

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सर्वजनों के लिए भरोसे का बजट प्रस्तुत किया है। छत्तीसगढ़ सरकार की बजट में ऐतिहासिक फैसले को शामिल कर कोटवार से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानीन, होमगार्ड जवान के मानदेय में इजाफा किया है। इसी तरह बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, निराश्रित पेंशन हितग्राही सहित अधोसरंचना विकास के लिए करोड़ो की सौगात मिला है।