मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

गरियाबंद: रेत खदानों का संचालन ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के माध्यम से

गरियाबंद, 07 मार्च 2023

जिले के अधिसूचित क्षेत्रों में आने वाले रेत खदानों का संचालन ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के माध्यम से किया जाना है।
सहायक खनिज अधिकारी श्री एफ एल नागेश से प्राप्त जानकारी अनुसार यदि कोई ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय रेत खदान संचालित करने के इच्छुक है, तो वह खनिज शाखा जिला गरियाबंद से संपर्क कर सकते हैं एवं विधिवत आवेदन प्रारूप 01 में चाही गई जानकारी भरकर रेत खदान संचालन हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
क्रमांक- 1073/सोरी