मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

गरियाबंद: मुड़ागांव विद्युत उपकेन्द्र पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि से अब उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

गरियाबंद, 07 मार्च 2023

मड़ेली वितरण केन्द्र अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मुड़ागांव के बस्ती एवं पंप फीडर ओवरलोड होने के कारण बार-बार ट्रिपिंग होने से आमजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या के निराकरण हेतु मुड़ागांव उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 5.0 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर 22 फरवरी 2023 को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इससे बार-बार ट्रिपिंग की समस्या का समाधान हो पायेगा एवं विद्युत व्यवधान से होने वाली असुविधा से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही घरेलू, गैरघरेलू, औद्योगिक एवं अन्य नये  कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। उक्त पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना से मड़ेली क्षेत्र के 20-25 ग्राम के लगभग 4000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मुड़ागांव पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से अंचल के विद्यमान तथा नये उपभोक्ताओं सभी को वोल्टेज भी सही ढंग से मिल पायेगा एवं बिजली संबंधी शिकायतों में कमी आयेगी।
क्रमांक- 1075/सोरी