- 07 मार्च 2023
जिला प्रशासन और कलेक्टर को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर, 07 मार्च 2023
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने ने आज जशपुर विकासखण्ड के ग्राम रूपसेरा जामटोली निवासी लासियस लकड़ा का तत्काल अंत्योदय राशन कार्ड बनाया।
लासियस लकड़ा ने कलेक्टर को आग्रह किया था कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है। उम्र के इस पड़ाव में राशन कार्ड नहीं बनाने से काफी दिक्कत आ रही है। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल खाद्य विभाग को लासियस लकड़ा का राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। अपने हाथ में राशन कार्ड पाकर लासियस बहुत खुश हो गया और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
स.क्र/394/नूतन