- 07 मार्च 2023
राशन कार्ड बनने से खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर 07 मार्च 2023
एसडीएम बगीचा आर.पी.चौहान ने बगीचा विकासखण्ड के ग्राम सामरवार निवासी हिरमुनिया बाई, समीरा भगत और आरती का का तत्काल अंत्योदय राशन कार्ड बनाया।
सामरवार के हिरमुनिया, समीरा और आरती ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आग्रह किया था। उनका राशन कार्ड नहीं बनने से उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने और राशन प्राप्त करने में परेशानी हो रही थी। जिस पर एसडीएम बगीचा ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। हिरमुनिया, समीरा और आरती ने राशन कार्ड बन जाने से खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
स.क्र/395/नूतन