मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

बजट 2023-24:*जिले में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापना होगी, नवीन पशु औषधालय के लिए किया गया बजट प्रावधान

बजट 2023-24:*जिले में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापना होगी, नवीन पशु औषधालय के लिए किया गया बजट प्रावधान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 07 मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत किए गए वर्ष 2023-24 के बजट में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के खोडरी में पशु औषधालय खोलना प्रस्तावित किया है। इसके लिए नवीन मद में राशि का प्रावधान भी किया गया है। इसके साथ ही जिले में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की भी स्थापना की जाएगी। 
प्रावधानित बजट में राज्य के साथ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार, सहायिकाओं को पांच हजार, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7500, रसोईयों को 1800 रूपए, मितानिनों को 2200 रूपए, ग्राम पटेलों को 3 हजार, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत निराश्रितों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं, परित्यक्ता महिला पेंशनार्थियों को पांच सौ रूपए, गौठानों के अध्यक्षों को 750 रुपए एवं सदस्यों को 500 रुपए, स्वच्छताकर्मियों को 2800 रुपए प्रतिमाह मानदेय प्राप्त होगा। होमगार्ड के जवान और कोटवार के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। जिले के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता की नवीन योजना से लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत रोजगार एवं पंजीयन केन्द्र में पंजीकृत कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष आयु के युवाओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख 50 हजार से कम होगी, उन्हें अधिकतम दो वर्ष तक 25 सौ रूपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को गुणवत्तायुक्त रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उभयलिंगी व्यक्तियों के शिक्षण-प्रशिक्षण तथा रोजगार हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता के लिए नवा पिल्हर योजना प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए 25 लाख का प्रावधान है। स्कूल, कॉलेज, शासकीय भवन, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केन्द्र को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राज्य में नवीन योजना ‘‘कौशल्या समृद्धि योजना’’ प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान है। इस योजना से जिले के महिलाओं को रोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी। 
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से जिले के युवक-युवतियों को शादी में 25 हजार के स्थान पर अब 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्राप्त होगी। सौर सुजला योजना और पीएम कुसुम योजना से जिले के किसान लाभान्वित होंगे। राज्य स्तरीय बजट प्रावधान में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2023-24 के लिए 238 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों के संधारण के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। एसटी,एससी और ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग और व्यावसायिक कोर्स में शिक्षा हेतु मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की जाएगी। प्रत्येक संभाग मुख्यालय में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास खोले जाएंगे। उनके शिष्यवृत्ति और भोजन सहाय योजना अंतर्गत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गई है। बजट में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के पूर्व कोचिंग हेतु कोटा राजस्थान जाने वाले छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए कोटा राजस्थान में छात्रावास निर्माण का प्रावधान रखा गया है। राज्य में पत्रकारों के लिए पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना प्रारंभ की जाएगी। इसके अंतर्गत पत्रकारों को निजी आवास निर्माण में सहयोग के लिए 25 लाख रूपए तक के आवास ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए बजट में 50 लाख रूपए का प्रावधान है। इसके साथ ही नाबार्ड की सहायता से ग्रामीण मार्गों के निर्माण हेतु 150 करोड़ के प्रावधान किया गया है।  इसके अलावा राज्य के अधोसरंचना और अन्य अतिआवश्यक कार्यों के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है।
-देवराम
---