- 07 मार्च 2023
लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों का शीघ्र चयन
कोण्डागांव, 07 मार्च 2023
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने गत दिवस महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संबंधित निर्धन परिवारों के पात्र हितग्राही कन्याओं का शीघ्र चयन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने इस दिशा में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों और पर्यक्षकों को अपने क्षेत्र के निर्धन परिवारों से संपर्क कर पात्र हितग्राहियों की चयन संबंधी प्रक्रिया को योजना के मापदण्ड के अनुसार समय-सीमा में पूर्ण किये जाने कहा। जिससे पात्र हितग्राही कन्याओं को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अवनि विश्वाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री एचआर राणा सहित जिले में पदस्थ बाल विकास परियोजना और पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
क्रमांक-207/कमल