- 10 मार्च 2023
सूरजपुर/10 मार्च 2023
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके तहत सूरजपुर जिले में कुल 76 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आज हाई स्कूल गणित विषय शांतीपूर्वक परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें सूरजपुर जिले से कुल दर्ज परीक्षार्थी 10735 में से कुल 10329 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं कुल 406 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित विभिन्न उड़नदस्ता दलों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। समस्त परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन पाया गया। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना या नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
क्रमांक/287/लोकेष