मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 04 जून 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : संयुक्त अध्यापन योजना के तहत बारहवीं की परीक्षा 8 से 17 अप्रैल तक

पात्र विद्यार्थी 14 मार्च तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म

धमतरी 13 मार्च 2023

शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी और शासकीय आईटीआई कुरूद के संयुक्त अध्यापन योजना के तहत कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की आईटीआई ट्रेड-स्टेनो (हिन्दी) सत्र 2022-2023 की वार्षिक परीक्षा आगामी आठ से 17 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। प्राचार्य, आईटीआई कुरूद से मिली जानकारी के मुताबिक पात्र विद्यार्थी 14 मार्च तक संबंधित प्रशिक्षण अधिकारी से सम्पर्क कर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। बताया गया है कि परीक्षा फॉर्म के लिए कक्षा दसवीं की अंकसूची की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज की फोटो और 190 रूपये की परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
क्रमांक-21/1411/इस्मत