- 13 मार्च 2023
अम्बिकापुर 13 मार्च 2023
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक तहसीलदार व 2 नायब तहसीलदारों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेशानुसार तहसीलदार बतौली श्रीमती नीतू भगत को तहसीलदार उदयपुर, नायब तहसीलदार कुन्नी श्री ईश्वर चंद्र यादव को प्रभारी तहसीलदार बतौली तथा सहायक भू-अधीक्षक एवं नायब तहसीलदार लखनपुर श्री प्रांजल गोयल को नायब तहसीलदार कुन्नी में नवीन पदस्थापना मिली है।
समाचार क्रमांक 370/2023