- 13 मार्च 2023
ग्राम पंचायत भस्कुरा से मेढुका को जोड़ने वाली सड़क के पुर्ननिर्माण का प्रस्ताव प्रेषित
गौरेला पेंड्रा मरवाही 13 मार्च 2023/ मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत भस्कुरा से मेढुका को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग के पुर्ननिर्माण का प्रस्ताव मुख्य अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रकोष्ट रायपुर को भेजा गया है। उक्त सड़क की स्थिति खराब होने का पता चलने पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने इसे संज्ञान में लिया और कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत भस्कुरा के आवेदन पर मेढुका-भस्कुरा-चिकनीटोला से गुम्माटोला तक कुल लंबाई 9.30 किमी के निर्माण का प्रस्ताव जिले की तत्कालिन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में भेजा जा चुका है। इस सड़क की अनुमानित लागत 7 करोड़ 69 लाख 96 हजार रूपए है। सड़क के पुर्ननिर्माण हेतु जिले की वर्तमान कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में पुनः प्रस्ताव भेजा गया है।
/kashi