मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 30 मई 2023
मुख्य समाचार:

पेण्ड्रा-पतगंवा मार्ग और पतगंवा-झाबर-बारीउमरांव मार्ग के संबंध में वस्तुस्थिति

पेण्ड्रा-पतगंवा मार्ग और पतगंवा-झाबर-बारीउमरांव मार्ग के संबंध में वस्तुस्थिति

           गौरेला पेंड्रा मरवाही 13 मार्च 2023/ पेण्ड्रा-पतगंवा मार्ग और पतगंवा-झाबर-बारीउमरांव मार्ग जर्जर होने तथा ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होने से संबंधित खबर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के संज्ञान में आने पर उन्होंने लोक निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों से वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली। 
           इस संबंध में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग पेंड्रा संभाग पेंड्रारोड ने बताया है कि पेण्ड्रा-पतगवा मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण कार्य एवं पतगंवा-झाबर-बारीउमरांव मार्ग किलोमीटर 1/2 से 7/8 तक लंबाई 6.80 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण कार्य वार्षिक संधारण वर्ष 2020-21 के अंतर्गत स्वीकृत था। जिसे अनुबंधक श्री एम.डी.बी. बिल्डकॉन “द“ वर्ग ठेकेदार को 25 सितंबर 2020 को कार्यादेश जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत अनुबंधक द्वारा कार्य किया जा रहा था, किन्तु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 बैच 1 के कोर नेटवर्क में शामिल एवं स्वीकृति प्राप्त होने के कारण उक्त अनुबंध को अनुबंध की धारा-14 में यथास्थिति तत्कालीन कार्यपालन अभियंता द्वारा 21 दिसंबर 2020 को निरस्त कर दिया गया था।
         कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अनुबंधक द्वारा पेण्ड्रा-पतगंवा मार्ग के किलोमीटर 1/2 से 2/8 तक लम्बाई 1.80 किलोमीटर एवं पतगंवा-झाबर-बारीउमरांव मार्ग लंबाई 6.80 किलोमीटर का निर्माण किया है। पतगंवा (बस्ती पोर्शन) पहुँच मार्ग लम्बाई 1.20 किलोमीटर का निर्माण कार्य शेष है, जो पूर्व में निरस्त अनुबंध में सम्मिलित था। वर्तमान में पतगंवा (बस्ती पोर्शन) पहुँच मार्ग लम्बाई 1.20 किलोमीटर का निर्माण कार्य शेष है, जिसे बजट के प्रथम अनुपूरक में शामिल करने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।