मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 02 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी  : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति हेतु आवेदन 20 मार्च तक आमंत्रित

धमतरी 13 फरवरी 2023

एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के अंतर्गत 06 आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आगामी 29 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी नगरी ने बताया कि ग्राम पंचायत लटियारा के साहनीखार और बाजारकुर्रीडीह के बगबूढ़ापारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के लिए आवेदन परियोजना कार्यालय में सीधे अथवा डाक के माध्यम से 29 मार्च तक आवेदन जमा किया जा सकता है। इसी तरह ग्राम पंचायत हिंछापुर, टांगापानी, बटनहर्रा और भड़सिवना में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन सभी अवश्यक दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किए गए हैं।
क्रमांक-25/1415/सिन्हा